Eng vs NZ, 1st Test: Devon Conway continued his record-breaking spree in debut test |वनइंडिया हिंदी

2021-06-06 47



Devon Conway, who had scored 200 in the first innings, was dismissed for 23 in the second but his aggregate of 223 runs set up a new world record. He went past Wessels, who had scored 2018 – 162 and 46 runs - in his debut Test way back in 1982 against England.

New Zealand और England के बीच Lord's के ऐतिहासिक मैदान दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है, मैच में डेब्यू करने वाले ओपनर डेवोन कॉनवे ने शानदार दोहरा शतक जड़ा था, लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में Devon Conway ने दूसरी पारी में भी कुछ ऐसा किया और पहले ही टेस्ट मे रिकॉर्ड तोड़ने की होड़ जारी रखी, पहली पारी में इंग्लैंड में दोहरा शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बनने के बाद, कॉनवे ने चौथे दिन केप्लर वेसेल्स के 39 साल पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जी हां, डेब्यू मैच में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड अब Devon Conway के नाम हो गया है।


#EngvsNZ #1stTest #DevonConway